प्रतिबंध के बावजूद जलाई जा रही पराली, मच गया हड़कंप

0
59

 

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। तमाम कोशिशों के बाद भी किसान खेतो में पराली जलाने से बाज नही आ रहे है मंगलवार को मसौली थाना क्षेत्र के केसरीपुर गांव के निकट पराली जलाये जाने के बाद बढ़ती लपटों को देख ग्रामीणों को फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगानी पड़ी जिससे आग पर काबू पाया गया।
बताते चलें कि पराली जलाने से फैलने वाले वायु प्रदूषण को देखते हुए शासन प्रशासन ने पराली जलाने को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है तथा गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा फिर भी कुछ लोग पराली जलाने से बाज नही आ रहे है। मंगलवार की दोपहर 2 बजे केसरीपुर मोड पर किसानों की आगजनी की सूचना पर डायल 112 सहित फायर विभाग सक्रिय हो गया। आनन फानन में कई वाहन मौके पर पहुचे । किसानों खेतों में पड़ी पराली में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी एक दूसरे का खेत लपेट में जलते हुए देखे गए ऐसे में आसपास ग्रामीणों में भी दहशत रही  गई पराली जलाने वाले किसानों पर कार्यवाही न होने नियम कानून प्रभावशाली नही हो पा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here