नगर के गल्ला मंडी में उपजिलाधिकारी की रोक के बावजूद भूमाफिया कर रहे हैं अवैध निर्माण

0
19
मामले में भूमाफियाओं व नगर कोतवाली पुलिस की मिलीभगत होने का पीड़ित ने लगाया आरोप।
नगर की गल्ला मंडी की बेशकीमती जमीन पर बिना नक्शा पास कराए रात के अंधेरे में भूमाफिया अवैध निर्माण कर रहे हैं।उक्त जमीन नगर पालिका की नजूल लैंड है।करोड़ों रुपए कीमत की उक्त जमीन पर उपजिलाधिकारी ने किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हुए है,बावजूद नगर कोतवाली पुलिस की सह पर भूमाफिया अवैध निर्माण करने में जुटे हुए हैं।पीड़ित अभिषेक कुमार उर्फ साजन जब उसे मना करने जाता है तो भूमाफिया के गुंडे उसे मारने के लिए दौड़ा लेते हैं,रही सही कसर कोतवाली नगर पुलिस पूरा कर दे रही है,उसने बताया कि उक्त जमीन पर उसकी पुस्तैनी दुकान बनी हुई है,किंतु भूमाफिया उसे उसका हक न देकर पूरे पर निर्माण करवाकर बेच लेना चाहते हैं।उसने बताया कि उसकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा भी किया जा रहा है और उसे ही कोतवाली पुलिस ढूंढ भी रही है।वह ड्राइवरी करके अपने परिवार का पेट पालता है।वह अपने घर भी नहीं रह पा रहा है,उसके घर पर पुलिस दबिश देकर उसे ही ढूंढ रही है।पीड़ित साजन ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय करने की गुहार लगाई है।उक्त संबंध में उपजिलाधिकारी सदर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कार्य तो रुकवा दिया गया है,भविष्य में भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here