Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeEntertainment4 बहनों के होते हुए इस बार सूनी रहेगी Krushna Abhishek की...

4 बहनों के होते हुए इस बार सूनी रहेगी Krushna Abhishek की कलाई? बोले- वह चारों लूटेरी…

Raksha Bandhan 2025 कृष्णा अभिषेक जितने अच्छे कॉमेडियन हैं उतने ही प्यारे वह भाई भी हैं। उनका और आरती सिंह का रिश्ता बेहद ही प्यारा है। हालांकि उनकी कई और बहनें भी हैं जो उन्हें राखी बांधती हैं लेकिन इस बार कृष्णा अभिषेक बहनों संग राखी का त्यौहार नहीं मना पाएंगे।

Raksha Bandhan 2025 कृष्णा अभिषेक जितने अच्छे कॉमेडियन हैं उतने ही प्यारे वह भाई भी हैं। उनका और आरती सिंह का रिश्ता बेहद ही प्यारा है। हालांकि उनकी कई और बहनें भी हैं जो उन्हें राखी बांधती हैं लेकिन इस बार कृष्णा अभिषेक बहनों संग राखी का त्यौहार नहीं मना पाएंगे।

बहनों संग रक्षाबंधन नहीं मना पाएंगे कृष्णा अभिषेक

काम के कारण कई बार रक्षाबंधन पर सामने से मिलकर राखी बंधवाना संभव नहीं हो पाता है। अभिनेता व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ इस बार कुछ ऐसा ही है वह अपनी बहनों आरती सिंह, चचेरी बहन रागिनी खन्ना और मामा गोविंदा की बेटी टीना आहूजा और मुंहबोली बहन व कॉमेडियन भारती सिंह से दूर ग्रीस में काम की वजह से हैं।लोगों के चेहरों पर कॉमेडी से मुस्कान लाने वाले कृष्णा अभिषेक ने हंसते हुए कहा,

“मेरी ये चारों बहनें लूटेरी हैं। बहुत महंगी हैं। खुद इतने पैसे हैं इनके पास कि लेकिन जब मेरे पास राखी बंधवाने आती हैं तो मेरा बहुत कुछ ले जाती हैं ये सारी बहनें बहुत भारी पड़ती हैं”।

मुसीबत में भारती सिंह ने दिया है साथ

कृष्णा अभिषेक ने इस बातचीत में बताया की किस तरह से उनकी बहन आरती बिल्कुल मां की तरह उनका ख्याल रखती हैं। उन्होंने बहनों को याद करते हुए कहा,

“खैर, ये मजाक था। मुझे ये चारों बहुत प्यारी हैं दुर्भाग्यवश में आज रक्षाबंधन के मौके पर देश में नहीं हूं। सबने अपनी राखी मुझे पहले ही भेज दी थी, मैंने सबके तोहफे भी दे दिए हैं। जब आऊंगा तो फिर मिलेंगे। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आरती जैसी बहन मिली, वह मेरी मां की तरह मेरा ख्याल रखती है। रागिनी भी बहुत प्यार करती है। बचपन से उनके लिए बहुत प्यार रहा है। यह सब रिश्ते तो ईश्वर ने पहले से ही बनाकर मेरे साथ भेजे थे, लेकिन अगर मैं किसी को घर से बाहर बहन मानता हूं तो वह केवल भारती हैं। वह हमेशा मेरे साथ मेरे अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रही हैं”।

आपको बता दें कि कृष्णा और भारती एक-दूसरे के काफी करीब हैं। एक-दूसरे के साथ काम करते हुए उनका ये मजबूत रिश्ता और भी गहरा हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular