पलामू के चैनपुर प्रखंड से होकर गुजरी केएन त्रिपाठी की प्रतिज्ञा यात्रा

0
15

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की प्रतिज्ञा यात्रा 18वें दिन शुक्रवार को पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड के भडगांवा, नेऊरा, सेमरा, झरिवा, बन्दुआ, बांसडीह, महुगांवा और बुढीविर से होकर गुजरी। पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने अलग-अलग गांवों में लोगों के छोटे-छोटे समूह के साथ संवाद स्थापित किया

और कहा कि प्रतिज्ञा यात्रा इसलिए आवश्यक है, क्योंकि जो कार्य 2014 में अधूरा रह गया था, उसे पूरा करना है।

त्रिपाठी ने कहा कि डालटनगंज विस क्षेत्र पिछले 10 वर्षों में काफी पिछड़ गया है। हमारे कार्यकाल में कई योजनाएं स्वीकृत हुई थी। पेयजल और खासमहल के संकट को दूर करने के लिए हमने कई कदम उठाए थे। हमारा सपना है कि इलाके से पलायन की समस्या को दूर किया जाए एवं मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना हो। विधानसभा क्षेत्र के लिए हमने कई योजनाएं बना रखी है।

त्रिपाठी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को नौकरी दी जाए एवं पेयजल की संकट को दूर किया जाए। जन्मभूमि पलामू, स्वर्णभूमि के पथ पर के सपने को साकार करना है। पिछले दस सालों में कर्मठ एवं सुयोग्य जनप्रतिनिधि विधानसभा में नहीं भेजे जाने के कारण जनता परेशान हैं। चूंकि, उनके अधिकारों की बात करने के लिए एवं न्याय दिलाने के लिए कोई नहीं है। शेष कार्य को पूरा करने के लिए जनता को प्रतिबद्धता, संकल्प, प्रण, शपथ के लिए संकल्पित हूं और इस कार्य को पूरा करने के लिए सत्ता का होना जरूरी है। बिना आपके सहयोग से सत्ता में नहीं जा सकता। इसलिए सभी लोग एकजुट होकर सहयोग करें।

प्रतिज्ञा यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक बूथ से 10 युवाओं को नौकरी देना, झारखण्ड आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता, सिंचाई की उचित व्यवस्था के लिए कोयल, औरंगा, अमानत और सुकरी नदी को जलाशयों से जोड़ना, पलामू जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण एवं शहर और ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या का समाधान, खासमहल की जमीन पर मालिकाना हक और पंचायतों में मुफ्त बालू की व्यवस्था कराना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here