अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
अनुपस्थित डा0 उमाकांत के मामले में लिया संज्ञान
मौदहा-हमीरपुर। फाईलेरिया उन्मूलन के तहत मनाए जा रहे फाईलेरिया दिवस का एसडीएम ने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही सभी ने फाईलेरिया की दवा खाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर बिना किसी सूचना के नदारद चिकित्सक के बारे में उपजिलाधिकारी नें जानकारी ली तथा सीएचसी अधीक्षक को आदेशित किया कि वह अनुपस्थित चिकित्स के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित में बताएं।
दस फरवरी को फाईलेरिया उन्मूलन के लिए मनाए जा रहे फाईलेरिया दिवस के मौके पर आयोजित शिविर का एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया और स्वयं फाईलेरिया की दवा खाकर और सभी स्टाफ को दवा खिलाने के साथ ही फाईलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलाई।इस दौरान एसडीएम ने सभी को घर घर जाकर दवा खिलाने की बात कही और बताया कि फाईलेरिया को जड़ से उखाड़ने के लिए फाईलेरिया दिवस मनाया जा रहा है जिसके चलते स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही आशा, ए.एन.एम.और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर लोगों को अपने सामने फाईलेरिया की दवा खिलाएंगे।
इसके साथ ही सरकारी अस्पताल में बिना पूर्व सूचना के गायब मिले डा.उमाकांत वर्मा के बारे में सीएचसी अधीक्षक डा.रजत रंजन तिवारी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही। बताते चलें कि अनुपस्थित डा0 उम कान्त की नियुक्ति भमई में है और वह मौदहा समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में अटैचमेनट पर ही तैनात हैं जिस से भमई वासीयों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस दौरान कई महीनों से सरकारी अस्पताल में मधुमेह की जांच सामग्री नहीं होने पर सीएचसी अधीक्षक ने बताया की इस समबंध में विभाग को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है और डा.उमाकांत वर्मा के सम्बंध में बताया कि उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।