डिप्टी सीएमओ ने किया सीएचसी मोतीचक का निरीक्षण

0
157

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। स्थानीय कस्बा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर डी कुशवाहा ने औचक निरीक्षण किया।

सबसे पहले डिप्टी सीएमओ ने स्टाप उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किए। उसके बाद विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्साधिकारियों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य प्रगति की समीक्षा किया। तथा आवश्यक जानकारी लिए। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.राजेश कुमार मद्धेशिया, डा. एस पी सिंह, डा.सुधीर तिवारी, डा. सर्फयाब अहमद, डा. दीपक मिश्रा, अनिल भास्कर, चन्दन श्रीवास्तव, बीपीएम सुनील कुमार, अजय वर्मा, राकेश मद्धेशिया, फार्मासिस्ट अनिरुद्ध चौरसिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज अंतर्गत हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर शुक्रवार को किसान इंटर कालेज के पास बाइक टक्कर में ग्राम सभा लक्ष्मीपुर निवासी खुर्शेद खान पुत्र स्व. अतिउल्लाह खान उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here