ग्राम पंचायत डिलिया में पहुचे डिप्टी सीएम

0
319

अवधनामा संवाददाता

ग्रामीणों से रुबरु होकर जानी जन समस्याओं

आजमगढ। शुक्रवार को 1.20मिनट पर सठियांव विकास खण्ड क्षेत्र के उत्तरीय छोर पर तमसा नदी के तट पर आबाद ग्राम पंचायत डिलिया में शुक्रवार गांव की समस्या की समस्या गांव में निस्तारण के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसमें डिप्टी सीएम अचानक पहुंचे और जन चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी समस्याओं के बारे पूछा। ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम अभिवादन हाथ जोड़कर किया। डिप्टी सीएम के जाने के फौरन बाद जिलाअधिकारी विशाल भारद्वाज भी पहुंचे और वहां के हाल का जायजा लिए
प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अचानक डिलिया गांव पहुंचे वहां पहले से ।लगी जन चौपाल में पहुंचे तो वहां ग्रामीणों से जानकारी ली की आप सभी लोगों जन चौपाल के बारे में पता था कि नहीं ग्रामीणों ने बताया कि चौपाल के बारे में हमें जानकारी थी।और आप के बारे में भी अचानक जानकारी मिली। जन चौपाल का आयोजन पंचायत भवन में किया गया था। वहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पहुंची थी।उनसे स्वयं सहायता समूह के बारे में उप मुख्यमंत्री पूछा तो महिलाओं ने बताया कि गांव में कुल 10स्वय सहायता समूह बने हैं। इससे समूह से जूड़ा महिलाओं को फायदा है।गाय खरीदकर हम लोग कारोबार कर रहे है। वहां पर ग्रामीण महिलाओं से शौचालय, आवास, बिजली, राशनकार्ड के बारे में भी जानकारी ग्रामीण त्रिभुवन ने डिप्टी से रास्ता का देखने के लिए विशेष आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि यह मामला ग्राम प्रधान का है।उनसे कहीं । चौपाल भीड़ कम देखकर नाराजगी ब्यक्त किया। कुल मिलाकर चौपाल 13मिनट रुके।इसी बीच कम संख्या देखकर ग्राम विकास अधिकारी हरिकेश राय से पूछा कि चौपाल ग्रामीणों को दी गई थी या नहीं । वहीं मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव नोडल अधिकारी नियुक्त और चौपाल की सूचना दो दिन पहले ग्रामीणों को अवश्य दें। डिप्टी सीएम के जाने के बाद फौरन जिलाअधिकारी विशाल भारद्वाज पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए आदेश दिया।
इस अवसर पर कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन लक्षण मौर्य, दुर्गविजय यादव,जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानचंद गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी रमेश सिंह, सहायक पंचायत अधिकारी सुनील मिश्रा , ग्राम विकास अधिकारी हरिकेश राय, रामसिंह,मनोज सिंह, राजू सिंह राधेश्याम सिंह, सन्तोष मौर्य, महेंद्र,।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here