उप मुख्यमंत्री ने कमेटी के सदस्यों को मिलने बुलाया

0
96

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को जिले की पावन धरा पर आगमन हुआ। अति व्यस्तता भरे निर्धारित कार्यक्रम में देवोदय तीर्थ (देवगढ़) में प्रभु श्री शांतिनाथ जी एवं क्षेत्र के नैसर्गिक सौंदर्य के दर्शनों के लिये भी मुख्यत: से कार्यक्रम रखा गया, लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद के अधिकारियों के साथ हो रही बैठक में देरी एवं रात्रि में जेड-प्लस सुरक्षा कारणों के चलते क्षेत्र पर उप मुख्यमंत्री के देवगढ़ आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया। देवगढ़ आने के समाचार की आधिकारिक सूचना मिलने के पश्चात क्षेत्र कमेटी द्वारा उनके स्वागत की व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण की गई थी। क्षेत्र कमेटी के लोग भी इंतजार करते रहें लेकिन जब कार्यक्रम के स्थगित होने की सूचना मिली। देवगढ़ से बापसी के पश्चात बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने उप मुख्यमंत्री से भेंट करने के लिए आमंत्रित किया। उप मुख्यमंत्री ने देवोदय तीर्थ के दर्शन करने की अभिलाषा जाहिर कर कहा कि आज सुरक्षा कारणों के चलते में इस पावन तीर्थ के दर्शनों से बंचित रह गया लेकिन पूरी अभिलाषा है कि जब भी जनपद ललितपुर आने का कार्यक्रम बने तब सबसे पहले देवगढ़ की गुप्तकालीन मूर्तिकला, भगवानश्री शांतिनाथ के दर्शन एवं वहां के नैसर्गिक सौंदर्य का अवलोकन करूं। इस दौरान क्षेत्र के महामहिम संरक्षक संजीव जैन सीए, नरेंद्र जैन (छोटे पहलवान), अध्यक्ष देवगढ़ मेनेजमेंट कमेटी, जगदीश जैन मंत्री, कमलेश सराफ कोषाध्यक्ष, महेंद्र जैन मयूर, वीरेंद्र अनौरा, भूपेंद्र जैन सिद्धि ग्रुप, स्वतंत्र मोदी, सुरेश बढेरा, मुकेश सराफ, सिद्धेश्वर जमोरया, प्रदीप सतरवांस, अशोक, नरेंद्र जैन, शैलेन्द्र सिंघई, नितिन जैन, गौरव जैन टोनू पत्रकार, अज्जु पुजारी, अनिल जैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here