अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी खीरी -एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध रूप से तहसील क्षेत्र में खनन नहीं होगा जिसके लिए नायब तहसीलदार खनन माफियाओं के लिए अभियान लगातार चला रहे हैं और खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने में स्पेशलिस्ट भी दिखे हैं मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में कुल 46 भट्टे हैं जिनमें से 41 भट्टों की रॉयल्टी जमा है जिन 5 भट्टे की रॉयल्टी नहीं जमा है वह तत्काल प्रभाव से जमा कर दें अन्यथा अवैध खनन करते हुए कोई भी पकड़ा गया तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी और सभी कोतवाली प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध खनन अगर क्षेत्र में हो रहा है तो तत्काल प्रभाव से करें कार्रवाई और जिन भट्टों की रॉयल्टी जमा है जो गाटा संख्या रॉयल्टी पर पड़ी है उसी गाटा संख्याओं से भट्टे पर मिट्टी डालकर ईट पथाई का कार्य करें लेकिन दिन के उजाले में रात में अवैध खनन माना जाएगा चाहे रियालिटी जमा हो जो भी वाहन मिलेगा तत्काल प्रभाव से सीज किए जाएंगे तहसील क्षेत्र में एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव नायब तहसीलदार हर्ष निशांत राज ने खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते खनन माफिया विलुप्त से होते जा रहे है मोहम्मदी तहसील में एक नायब तहसीलदार हर्ष निशांत राज ने जब से मोहम्मदी तहसील का चार्ज संभाला उसके बाद ताबड़तोड़ खनन माफियाओं पर ही हंटर चलाते नजर आए जिनके नाम से कांपते हैं खनन माफिया ताबड़तोड़ कार्रवाई में 10 डंपर 31 ट्रैक्टर ट्राली तीन जीसीबी एक बैलगाड़ी एक टमटम अवैध खनन में किए सीज मोहम्मदी तहसील में खनन विभाग के अधिकारियों को आने का मौका ही नहीं दिया जो कि खनिज विभाग के अधिकारी डंपर ट्रैक्टर ट्राली सीज करते।