कोरोना में मृतक व्यापारियों के आश्रितों को 50 लाख का मिले मुआवजा: जसवंत

0
91

Dependents of deceased traders should get compensation of 50 lakhs in Corona: Jaswant

अवधनामा संवाददाता (आलोक अग्रवाल)

गंगोह। उप्र उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई की बैठक में व्यापारियों द्वारा रखी गई समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश स्तर के नेता भी मौजूद रहे।

सहारनपुर (Saharanpur)।  कालेज मार्ग स्थित संगम गार्डन में आयोजित बैठक में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री जसवंत बतरा ने व्यापारियों को सरकार के साथ समय-समय पर हुई वार्ता से अवगत कराया। बताया कि कोरोना से अपना जीवन गवांने वाले व्यापारियों के परिवार के लिए क्षति पूर्ति को पचास लाख की मांग मुख्यमंत्री से की गई। लाकडाउन के समय के बिजली बिल, हाउस टैक्स, बैंक लोन पर ब्याज के छूट की मांग भी मुख्यमंत्री से की गई। महामंत्री ने कोरोना से गंगोह के व्यापारी की मृत्यु को अपूरणीय क्षति बताया और संगठन के उनके साथ खड़ा होने की बात भी कही। मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी व्यापारी की कोई भी समस्या हो चाहे वो किसी भी स्तर की हो वह हर वक्त व्यापारियों के साथ खड़े है और समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव प्रयास करेंगे। प्रदेश युवा अध्यक्ष नवीन मक्कड़, मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंगल, प्रदेश संगठन मंत्री ईष्वर गोयल, श्रवण शर्मा, राकेश सिंघल, हिदायत करीम अंसारी, नरेंद्र तायल, डा. सुनील शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व नगर इकाई अध्यक्ष प्रदीप तायल ने सभी का स्वागत किया। महामंत्री वैभव गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन नगर उपाध्यक्ष अरविंद टेबक व दीपांशु गोयल ने किया। हाजी इकबाल, योगेश गर्ग, प्रकाश गोयल, नरेंद्र तायल, संदीप जैन, सतीश सिंघल, राकेश तायल, अरविंद कपूर आदि मौजूद रहे। कोरोना से मरे व्यापारियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here