Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeजनपद में 73.06 लाख पौधरोपण की तैयारी की विभागवार की समीक्षा

जनपद में 73.06 लाख पौधरोपण की तैयारी की विभागवार की समीक्षा

नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में डीएम के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

महोबा। इस साल जिले में वृक्षारोपण महाअभियान के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ;आईएएस) सचिव वित्त ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग सहित सभी 26 अन्य वृक्षारोपण कार्यदायी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नोडल अधिकारी, ने बताया कि 09 जुलाई 2025 को प्रदेश में लगाये जाने वाले 37 करोड़ पौधों के लिए वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिले में वन विभाग एंव अन्य विभागों द्वारा 73 लाख 06 हजार 18 पौधों के रोपण की तैयारी की विभागवार समीक्षा की गई।

नोडल अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 में वन विभाग द्वारा अपने कुल 147 स्थलों, पैचों में गड्ढ़ा खुदान एवं बोना नालियों पर बीज बुआन के द्वारा रोपण किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए वन ब्लाक के किनारे सुरक्षा खाई का खुदान किया गया है तथा उस पर जंगली कॉटेदार प्रजाति के बीज बोये जा रहे है। बैठक में नोडल अधिकारी नें प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें तथा वृक्षों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी दिलाया जाए।

प्रभागीय वनाधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र में प्रत्येक गड्ढ़ों में गोबर की खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट का मिश्रण कर डाला गया। वन विभाग के साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर जनपद के बड़ी ग्राम पंचायतों के 22 स्थलों पर 2000 से लेकर 5000 हजार तक पौधे एक साथ लगाये जा रहे है व उन पौधों की सुरक्षा के लिए तारवाड़ी एवं जाली लगाई गयी।

जिलाधिकारी के द्वारा इन 22 स्थलों के लिए एक.एक रोपण प्रभारी तथा एक.एक नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है।

समीक्षा के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, ने बताया गया कि वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण के साथ.साथ जनपद में विशिष्ट वनों की स्थापना की जा रही है, जिसके अन्तर्गत बिलबई वन क्षेत्र में अटल वन, मझोल वन क्षेत्र चरखारी में एकता वन, भण्डरा वन क्षेत्र में सौर्य वन, कान्हा गौशाला, अजनर में गोपाल वन सहित कुल 16 विषिश्ट वनों की स्थापना जनपद महोबा में की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में कुल 06 विलुप्त प्रायः नदियों चन्द्रावल, विरमा, गौची, अर्जुन, सिहू, क्योलारी को पुर्नजीवित किये जाने के प्रयास एवं कराये गये कार्यों की नोडल अधिकारी ने सराहना की। वृक्षारोपण महाअभियान में व्यापार मण्डल द्वारा जनपद में 5000 पौधे लगवाये जा रहे है।

2000 पौधों में व्यापार मण्डल द्वारा ट्रीगार्ड एवं शेष 3000 पौधें बाउण्ड्री के अन्दर लगवाये जा रहे है। ग्रामोदय संस्थान द्वारा जनपद में कुल 7000 महिला किसानों के माध्यम से पौध लगवायी जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को फलदार वृक्ष दिए जाएं, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके तथा वृक्षारोपण महाअभियान में बच्चेए युवाए बुजुर्ग एवं किसान बंधुओं को प्रतिभाग कराये एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular