विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन मे लाए तेजी : जिलाधिकारी

0
97

 

अवधनामा संवाददाता

जनपद के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों के निर्माण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश

आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों को गंभीरता से निगरानी करने के निर्देश

पाइपलाइन डालने के बाद सम्बंधित विभाग सड़क मरम्मत कार्य अनिवार्य रुप से कराए

 

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों के 37 प्रपत्रों से सम्बंधित विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि 44.46 कि0मी0 लक्ष्य के सापेक्ष माह तक 37.61 कि0मी0 कार्य करा लिया गया है, प्रगति 85 प्रतिशत है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। सेतु निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सौर नदी पर सेतु निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, नीमखेरा-बरखेरा सेतु का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 296098 कृषकों का डाटा फीड किया जा चुका है तथा 29997 में 25416  कृषकों का डाटा सुधारा गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 20221-22  के अंतर्गत 264710 एवं रबी वर्ष 2021-22 के तहत 264710 कृषक बीमित हैं, माह में स्वीकृत दावों के सापेक्ष सभी को भुगतान किया जा चुका है। इस पर निर्देश दिये गए कि डाटा सुधार हेतु लंबित कृषकों का डाटा में शीघ्रातिशीघ्र सुधार करवाया जाए। निराश्रित गौवंश एवं सहभागिता योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद की गौशालाओं में कुल 37711 गौवंश संरक्षित हैं। साथ ही गौवंश सहभागिता योजना के तहत 8077 गौवंश सुपुर्द किये जा चुके हैं। इस पर निर्देश दिये गए कि सभी खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत में अस्थायी गौशालाएं बनवाकर गौवंश संरक्षित करें, साथ ही सहभागिता योजना में प्रगति बढ़ायें जाने के निर्देश दिये गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में टीकाकरण का कार्य नियमित रुप से किया जा रहा है, प्राप्त वैक्सीन के सापेक्ष पूर्ति की जा रही है। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत जनपद में 421264 लाभार्थियों के सापेक्ष 131265 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं समस्त चिकित्सा इकाईयों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं, साथ ही 102 नेशनल एम्बुलेंस सेवा की 16  तथा 108 नेशनल एम्बुलेंस सेवा की 22 एम्बुलेंस समस्त संसाधनों सहित क्रियाशील हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा इकाईयों पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 402 सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 400 सामुदायिक शौचालय निर्मित करा लिये गए हैं, जिनकी ओ0डी0एफ0 प्लस एप पर जियो टैगिंग हो चुकी है। 86 पंचायत भवन निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष 80 पंचायत भवन निर्मित हैं, साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 3815 लक्ष्य के सापेक्ष 3665 की पूर्ति अर्जित कर ली गई है। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 1533 मरम्मत योग्य हैण्डपम्पों में से 1442 एवं 170 के सापेक्ष 152 हैण्डपम्पों को रीबोर कराया गया है। अमृत योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कई स्थानों पर पाइप लाइन डालने के बाद सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है, अत: पाइपलाइन डालने के बाद सड़क मरम्मत का कार्य अनिवार्य रुप से कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के तहत बताया गया कि 20343 लाभार्थियों के सापेक्ष 19534 को प्रथम किश्त, 17163 को द्वितीय तथा 8765 को तृतीय किश्त अवमुक्त की जा चुकी है। अब तक 15390 आवास छत स्तर तक पूर्ण हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 13875 लाभार्थियों के सापेक्ष 13875 को प्रथम किश्त, 13730 को द्वितीय तथा 13484 आवास पूर्ण है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बताया गया कि जनपद में 264332 राशनकार्डों के 937396 यूनिटों में 99.56 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य हो चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया जाए, साथ ही रिक्त दुकानों के आवंटन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया जाए। बैठक में यह भी बताया गया कि कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण में मड़ावरा ब्लॉक की प्रगति संतोषजनक नहीं है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  निर्देश दिये गए कि सभी खण्ड विकास अधिकारी 15 दिवस के भीतर आधार प्रमाणीकरण में प्रगति लायें। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में बताया गया कि 813 ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष 651लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। इस पर निर्देश दिये गए कि विभिन्न स्तरों पर लम्बित आवेदनों की सूची उपलब्ध करायें। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 09 आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 08 केन्द्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, शेष 01 केन्द्र पर निर्माण कार्य फिनिशिंग स्तर पर है। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गए कि अपने एक कर्मचारी को दैनिक रिपोर्ट के लिए तैनात करें, साथ ही स्वयं आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की निगरानी करें। साथ ही पोषण अभियान के तहत एनआरसी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक विभाग को लक्ष्य आवंटित किये गए हैं, अधिकारी उन लक्ष्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करायें, साथ ही आई0जी0आर0एस0 शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयसीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करायें। बैठक में अनेकों अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here