अधिक संक्रमितों के मिलने पर देवरिया के पांच मोहल्ले हुए सील

0
65

Deoria's five mohalla seals after more infected people were found

अवधनामा संवाददाता

 देवरिया (Devariya) कोरोना संक्रमितों के अधिक केस मिलने पर देवरिया शहर के पांच मोहल्लों को जिला प्रशासन ने बुधवार को पूरी तरह से सील कर दिया। यह कार्रवाई जिले के नामित नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद के निर्देश पर की गई है। इन वार्डों का प्रशासन की ओर से वृहद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। 16 जगहों पर प्रशासन व नरगपालिका ने बैरिकेडिंग की है। देर शाम को इन क्षेत्रों में प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की नसीहत दी।
शहर के उमानगर में सबसे अधिक 72 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा भुजौली कालोनी के दो वार्ड आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर और मुंशी गोरखनाथ टोला में 37 केस सामने आये थे। वहीं रामनाथ देवरिया उत्तरी और दक्षिणी में 14 केस मिले थे। प्रशासन का मानना है कि उक्त पांचों वार्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य जगहों की अपेक्षा अधिक है। इसकी जानकारी जिले के नोडल अधिकारी को हुई तो उन्होंने डीएम आशुतोष निरंजन, एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र को वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दे दिया। इन क्षेत्रों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां अब पूरी तरह से बंद रहेंगी। बुधवार को नगरपालिका के ईओ रोहित सिंह ने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जगह-जगह बैरिकेडिंग करने का काम कराया। प्रशासन की ओर से निर्धारित किये गये कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां और अवाजाही भी बंद रहेगी। बताया गया कि इन कंटेनमेंट जोन में पाबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर सफाई, सेनेटाइजेशन, सैंपलिंग, कोरोना टेस्टिंग और निगरानी तेज होगी।
इन 16 जगहों पर नगरपालिका ने कराई बैरिकेडिंग
परशुराम चौक, इंदिरा नगर में जाने वाली सड़क, इंदिरा नगर में जाने वाली सड़क के दूसरी ओर, हनुमान मंदिर के उत्तर सड़क पर, सीसी रोड स्थित कुशवाहा गेट पर दो जगह, पीएन एकेडमी की ओर उमानगर को जाने वाली सड़क पर, उमानगर स्थित सौंदर्य वाटिका को जाने वाली सड़क पर, सीसी रोड स्थित गोवर्धन मार्बल के बगल से जाने वाली सड़क पर, रामनाथ देवरिया चौराहा स्थित मोड़ पर, रामनाथ देवरिया चौराहा स्थित पुलिया पर, सीसी रोड से उमानगर को जाने वाली सड़क पर, सीसी रोड से रामनाथ देवरिया में जाने वाली सड़क पर, चटनी गड़ही के समीप मोड़ पर, वार्ड संख्या दो के शहीद गेट पर।
32 पुलिसकर्मी, 16 लेखपाल व मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर
प्रशासन से दी गई जानकारी में बताया गया कि चिह्नित जगहों पर पुलिसकर्मी गश्त करते रहेंगे। इसके लिए 32 पुलिसकर्मी लगाये गये हैं। नामित मजिस्ट्रेट इन क्षेत्रों में निगरानी रखेंगे। इसके लिये करीब 16 लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन का कहना है कि सभी पांचों वार्डों में आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाया जायेगा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here