3.90 करोड़ की लागत से देवरिया कसया का होगा चौड़ीकरण

0
181

अवधनामा संवाददाता

विधायक के प्रयास से जर्जर सड़क को बनाने की मिली स्वीकृति

कसया, कुशीनगर। विधायक पंचानंद पाठक के प्रयास से क्षेत्र की विभिन्न सड़कों व गांव-टोले का कायाकल्प हो रहा है। अभी एक जर्जर सड़क को बनाने की सौगात लोक निर्माण विभाग से मिल चुकी है, जिसमें शीघ्र ही फेज-टू-फेज काम लगेगा जिसमे देवरिया कसया मार्ग संख्या 79 के शहरी भाग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण की स्वीकृति मिल गई है।

लोक निर्माण कार्य विभाग द्वारा कुशीनगर विधानसभा में एक सड़क शामिल है जिसकी कुल लागत 3 करोड़ 90 लाख 65 हजार है। जर्जर सड़क के लिए कुशीनगर विधायक ने विगत 11 अक्टूबर 2023 को लोक निर्माण मंत्री से मिलकर इस सड़क को सुंदरीकरण और चौड़ीकरण करने संबंधी मांग-पत्र दिया गया था, जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा मिल गई है। जिसके तहत कुशीनगर विधान सभा में शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा। उक्त सड़क के लिए 78.13 लाख रुपए की स्वीकृति भी मिल गई है। विधायक ने कहा कि इस सड़क के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण के बाद आवागमन और सुचार होने के साथ साथ सड़कों से सीधा संपर्क जुड़ेगा। इसके लिए लोक निर्माण व मंत्रिपरिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिना भेदभाव विकास कार्य हो रहे है। अब गांवों को भी लिंक रोड से जोड़कर आवागमन सुगम हो रही है। मेरा प्रयास है कि विधान सभा क्षेत्र में एक भी सड़क जर्जर न हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here