अवधनामा संवाददाता
देवबंद :(Deobanad) कोरोना संक्रमण से बचाव और बुधवार को दिनभर हुई बारिश के बाद सड़कों की हो चुकी बदतर हालत और कूड़े करकट से अटे नाले नालियों की सफाई के लिए गुरुवार को नगरपालिका ने नगर में सफाई अभियान चलाया।
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार और स्वास्थ्य विभाग के लिपिक विकास चौधरी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने रेलवे रोड, मजनूवाला रोड, शास्त्री चौक आदि पर नाले नालियों की साफ-सफाई की। साथ ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया। इतना ही नहीं कोरोना प्रभावित कई इलाकों में पहुंच कर्मचारियों ने सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया। पोपिन कुमार ने बताया कि बुधवार को दिनभर हुई बारिश के बाद जगह जगह कीचड़ व गंदगी एकत्र हो गई थी। नाले नालियां भी कूड़े से अट गए थे। गुरुवार को सफाई अभियान चलाकर नाले नालियों को साफ कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से सफाई व्यवस्था बनाए रखने में नगरपालिका का सहयोग करने की अपील की। साथ ही कोरोना से बचाव को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।
Also read