दंत चिकित्सकों ने विभिन्न खेलों का किया आयोजन

0
2144

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। इंडियन डेन्टल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में चिकित्सकों ने अपने-अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और विजेताआंे को पुरस्कृत कर उनकी हौंसला अफजाही भी की गयी।
बेहट रोड स्थित एक विद्यालय में इण्डियन डेंटल एसोसिएशन के चिकित्सकों द्वारा क्रिकेट, बैडमिंटन और वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉ.समित ने बताया कि चिकित्सकों को शारीरिक रूप से दक्ष बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि वह मानसिक रूप से मजबूत हो सकें। सचिव और कोषाध्यक्ष डॉ.हिमांशु गुप्ता और डॉ. सुधीर तोमर की देखरेख में खेलों का आयोजन किया गया। क्रिकेट टीमांे के कप्तान डॉ. फैसल खान व डॉ. पंकज खन्ना रहे। जिसमें डॉ.फैसल की टीम ने डॉ.पंकज खन्ना की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। 128 रन के लक्ष्य को उन्होने 14 ओवर में हासिल कर लिया। बैडमिंटन में डॉ.मोहित सिंह व डॉ. ऋषि राज विजेता रहे। वॉलीबॉल में डॉ. समित जैन की टीम ने डॉ. मनप्रीत बत्रा की टीम को 2-0 से हरा दिया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ.अनुप्रिया डॉ.सीमा शर्मा डॉ.वैशाली जैन डॉ.दीपंकर, डॉ.मोहित कपूर, डॉ.हरमनप्रीत, डॉ.वीरम, डॉ.आयुष, डॉ.मोहित त्यागी, डॉ.रमनदीप, डॉ.ऋषभ, डॉ.मुनज्जम, डॉ.रविशु, डॉ.भारत, डॉ.हितेश, डॉ.अंकित यादव, डॉ.मोहित सिंह और डॉ.संदीप राणा महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here