मुबारकपुर में डेंगू फैला रहा है पांव के मिले चार मरीज

0
101

 

अवधनामा संवाददाता

180 की ली गई सेंम्पलिंग,चार सौ लोगों में बांटी गई दवा

मुबारकपुर, आजमगढ़। मुबारकपुर में डेंगू के चार मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुहल्ले में कैंप लगाकर जांच की थी।
जिनमे चार मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करा दिया गया है। हालांकि कुछ देर बाद इन मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं इस बारे में जिले के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि चार मरीजों में से तीन स्वस्थ हैं और घर पर हैं जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर ने बताया कि मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुखार से पीड़ित 15 मरीजों का अलग से इलाज चल रहा है। जिले में डेंगू से निपटने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। मुबारकपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घर-घर जाकर जांच कर रही है । नगर पालिका और मलेरिया विभाग के सहयोग से मच्छर रोधी दवा कि फागिंग कराई जा रही है। प्रत्येक स्वस्थ केंद्र पर दो बेड और मंडली अस्पताल में 10 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित कराया गया है। जिससे डेंगूं के मरीजों को किसी तरह की समस्या न हो। सीएमओ भले ही दावा करें। डेंगू मरीजों में 20 वर्षीय अंसार अहमद, पुत्र ईशाद, 14 वर्षीय मिस्बा पुत्री मोहम्मद आजम, 21 वर्षीय अबू सहमा सलमान और 22 वर्षीय रेशमा पुत्री अबुशाद मुहल्ला हैदराबाद है। यह चारों मरीज मुबारकपुर के रहने वाले हैं। इनमें से रेशमा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जांच के लिए दो टीमें बनाई गई हैं 180 लोगों का सेंपलिंग और 400 लोगों में दवाइयां बांटी गई

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here