अवधनामा संवाददाता
एडीज मच्छर के काटने से फैलता डेंगू
ललितपुर। सीएमओ के सभागार में राष्ट्रीय डेंगू दिवस को जन जागरूकता के रूप में मनाया गया। सीएमओ ने बताया कि इसकी थीम डेंगू इज प्रिवेंटेबल लेट्स ज्वाइन हैंडस दी गई है। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस मच्छर को चीता मच्छर भी कहते हैं। उन्होंने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। डेंगू मच्छर ठहरे हुए व साफ पानी में पनपता है और यह दिन में काटता है। डेंगू का प्रकोप जुलाई माह से लेकर माह नवंबर तक सबसे ज्यादा देखा जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों के सहयोग से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चरणबद्ध तरीके से समय-समय पर चलाया जाता है। जिला मलेरिया अधिकारी डा.एमसी पाल ने बताया कि हर रविवार मच्छर पर वार अभियान चलाया जाता है, जिसके माध्यम से डेंगू पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जाती है। घर के अंदर व उसके आसपास पानी एकत्र नहीं होने दें। कूलर एवं फूलदान को सप्ताह में एक बार पूरी तरह से खाली कर दे और फिर उसमे नया पानी भरे। टूटे टायरो, डिब्बों, बोतलों का उचित विसर्जन करें। सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों को मच्छरदानी का इस्तेमाल करने, पानी की बाल्टियों व टंकियों को ढककर रखने, कूलर की नियमित सफाई करना चाहिए। तेज बुखार आने पर जांच कराकर अस्पताल से दवाई प्राप्त करें। विभाग द्वारा मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए समुदाय की भागीदारी बढाने का प्रयास किया जा रहा है।
ठंड के साथ तेज बुखार, सिर दर्द मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पिछले भाग में दर्द, आंखें हिलाने पर दर्द बढ़ जाना, अत्यधिक कमजोरी, भूख में कमी, जी मिचलाना, मुंह का स्वाद खराब होना, शरीर पर लाल गुलाबी चकत्ते पडऩा, कुछ रोगियों में रक्त स्राव,रक्तचाप कम होना, पानी की कमी होना आदि लक्षण हैं। वर्ष 2019 में 65, 2020 में 02, वर्ष 2021 में 112, 2022 में 01 डेंगू का केस निकला है।