हरियाणा के भिवानी इलाके जिंदा जलाने के आरोपियो की गिरफ्तार को प्रर्दशन

0
583

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका पहाड़ी गांव से 16 फरवरी 2023 को अपहरण करके, कथित गौरक्षकों द्वारा नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई और फिर उन्हीं की गाड़ी में हरियाणा के भिवानी इलाके में जिंदा जलाने की घटना में अभी तक ना तो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और नाही सरकार ने पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा व राहत प्रदान की है।
विगत 18 फरवरी 2023 को आजाद समाज पार्टी (का०) ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन राजस्थान और हरियाणा सरकारों ने इस प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जिससे प्रतीत होता है कि इस घटना में सफेदपोश नेता अधिकारियों और पुलिस-प्रशासन की मिली भगत है। घटना में 2023-24 के राजस्थान में होने वाले आम विधानसभा चुनाव को लेकर साम्प्रदायिक कार्ड खेलने की साजिश से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। राजस्थान प्रदेश में दलितों, आदिवासियों और मुस्लिम समाज के साथ लगातार हत्या, बलात्कार और शोषण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और प्रदेश सरकार जातिगत कारण से मुआवजा और न्याय में भेदभाव कर रही है।

उदयपुर के कन्हैया हत्याकांड में मुख्यमंत्री खुद पीड़ित परिवार के घर जाकर 50 लाख मुआवजा और दो सरकारी नौकरी प्रदान करते हैं लेकिन इसके उलट इंद्र मेघवाल, जितेन्द्र मेघवाल, ओमप्रकाश रैगर और कार्तिक भील के बाद अब नासिर और जुनैद हत्याकांड पर भी भेदभाव करते दिख रहे हैं। जिसका हम विरोध करते है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here