भूमाफियाओं को संरक्षण, के विरोध में तहसील पर प्रदर्शन

0
129

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। निज़ामाबाद दबंगों भूमाफियाओं को संरक्षण व गरीबों पर बुल्डोजर की नीति पर चल रही है योगी सरकार। हमारी पार्टी इसके विरुद्ध संघर्ष तेज करेगी। उक्त बातें निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भाकपा(माले) उत्तर प्रदेश की राज्य स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहीं। मालूम हो कि भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सवालों को लेकर निज़ामाबाद तहसील पर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान दबंगों भूमाफियाओं को संरक्षण और गरीबों पर बुल्डोजर नहीं चलेगा नहीं चलेगा ष्गरीब बस्तियों की जमीनें उनके नाम करनी होगी, गरीबों की बेदखली नहीं सहेंगे नहीं सहेंगेष् आदि नारे लग रहे थे। माले नेता ने कहा कि तहबरपुर व्लॉक के ओरा में चकरोड और रास्ते दबंग कब्जा कर लेते हैं। गरीब आदमी शासन प्रशासन के चक्कर लगा कर थक जा रहे हैं किन्तु शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि दरअसल भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की योगी सरकार की बातें महज़ लफ्फाजी हैं। सत्ता प्रतिष्ठान के असली निशाने पर गरीब मजदूर किसान और युवा है।हम इसे किसी कीमत पर नहीं होने देंगे।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम निज़ामाबाद को देकर ओरा के अतिक्रमित रास्तों को कायम कराने, सभी गरीब बस्तियों की जमीनें उस पर आबाद गरीबों के नाम दर्ज करने, सभी गरीबों को आवासीय पट्टा एवं आवास की व्यवस्था करने,बंटाईदार किसानों को प्रमाणपत्र देते हुए उन्हें सभी सुविधाओं का हकदार बनाने, एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, मनरेगा में तीन सौ दिन काम और छः सौ रुपए प्रतिदिन मजदूरी देने सहित तमाम मांगें की गईं। प्रदर्शन में अ भा किसान महासभा के विनोद कुमार सिंह,खेत मजदूर सभा के रामजीत प्रजापति,हरिचरन, मुंशी प्रजापति,हरिश्चंद राजभर,मंगल यादव, हीरालाल यादव, कोमल मौर्य,सुमेर, राजेन्द्र प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here