अंत्येष्टि स्थल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

0
239

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। विकास खण्ड फाजिलनगर के नाथापट्टी के ग्रामीणों ने अंत्येष्टि भवन बनाने की मांग को लेकर गांव के अंत्येष्टि स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। तत्काल निर्माण नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया।

उक्त ग्राम सभा की तरफ से अंत्येष्टि स्थल के लिए ग्राम सभा द्वारा जमीन आवंटित करने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा उक्त स्थल पर अंत्येष्टि भवन बनाने के लिए जिला अधिकारी से लेकर डीपीआरओ तक लिखित रूप आग्रह किया था। आश्वाशन मिलने के बाद भी अभी तक उक्त के निर्माण के लिए धन जारी नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय शव जलाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को अंत्येष्टि स्थल पर शव रखकर तत्काल अंत्येष्टि भवन के निर्माण के मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान संजय चौरसिया ने बताया कि ग्राम सभा के तरफ से अंत्येष्टि भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन किए जाने के बाद ब्लाक से लेकर जिला प्रशासन को इसके निर्माण के लिए लिखित आवेदन किया गया लेकिन अबतक धन अवमुक्त नहीं हो सका।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here