अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। पुरानी पेंशन बहाली व एनपीएस के विरोध में आज स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर मेें नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. से जुड़े रेल व राज्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर धरना दिया।
रेलवे स्टेशन परिसर में आहूत धरने को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह, नीरज कुमार, अशोक कुमार मलिक ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करे और एनपीएस को तत्काल बन्द करें। एनपीएस के कारण कर्मचारियों का भविष्य अधंकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का हक है, क्योंकि वह अपने जीवन का अमूल्य समय सरकार को देता है, उसके बदले में सरकार उसे सेवानिवृत्त होने पर पेंशन देती है, ताकि वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकंे। उन्होंने कहा कि पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह, नीरज कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, सरदार सिंह, अशोक मलिक, शकील अहमद, सन्नी पंवार, प्रदीप कुमार, श्रवण सिंह, अरविंद कुमार अठवाल, कुलीप, संजय शर्मा, सलीम अहमद खान, सज्जाद हुसैन, सुधीर कुमार, अंकित कुमार, राजकुमार, पवन कुमार, प्रमेश कुमर, मुकेश कुमार, दीपक खण्डूरी, राजीव शर्म, आकांक्षा पंवार, पूजा, बिजेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।