तहसील मुख्यालय पर कोटेदारों का प्रदर्शन, पीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

0
97

 

 

अवधनामा संवाददाता

तमकुहीराज, कुशीनगर। आल इंडिया फेयर प्राईस शाप डीलर्स फेडरेशन उप्र इकाई के तत्वाधान में तहसील के कोटेदारों ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इन लोगों ने प्रधान मंत्री भारत सरकार को संबोधित नौ सूत्रीय मागो का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
सोमवार को तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के कोटेदार तहसील मुख्यालय पर पहुंचें। इन लोगो ने कोटेदारों को एलपीजी का वितरण करने के लिए जिम्मेदारी देने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा चला रहे डीलरों की न्यूनतम आय पचास हजार करने, राशन की हैंडलिंग हानि एक किलो प्रति कुंटल करने, जूट के  बोरों में ही आपूर्ति करने, कोरोना पीड़ित कोटेदारों को राजस्थान की तरह पचास लाख की अहैतुक सहायता प्रदान करने, राशन वितरण के लिए पश्चिम बंगाल माडल को पूरे देश में लागू करने सहित नौ सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रर्दशन शुरू कर दिया। घंटो धरना प्रदर्शन चलने के बाद कोटेदारों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण उमराव को सौंप कर धरना समप्त किया। कोटेदारो ने ज्ञाापन में दी गई मांगों को पूरा नही होने पर 2 अगस्त को संसद भवन में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान विभूति पाठक, रामनरेश दूबे विरेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र गुप्ता नंदलाल भारती, पंकज राय, जुनैद अहमद, ओमप्रकाश प्रसाद, सर्वजीत  कुशवाहा आदि कोटेदार मौजूद रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here