सड़कों की खस्ता हालत को लेकर बुंदेलखंड विकास सेना का प्रदर्शन

0
94

अवधनामा संवाददाता (अजय श्रीवास्तव)

जनप्रतिनिधियों पर नगर की सडको की उपेक्षा का आरोप

ललितपुर(Lalitpur)। बु.वि.सेना का धरना प्रदर्शन स्थानीय कंपनी बाग में हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में किया गया। धरना में ललितपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की बेहद दयनीय हालत पर जमकर नारेबाजी की गई। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बारिश के कारण पूरे ललितपुर की सड़के छलनी हो चुकी हैं। ललितपुर शहर का हृदयस्थल कहे जाने वाले घंटाघर से सावरकर चौक होते हुए मवेशी बाजार की मेन रोड इतनी छलनी हो गई है कि उसकी हालत को देखकर शर्म महसूस होती है। और शर्म की पराकाष्ठा तो तब होती है जब इस वी आई पी सड़क पर नित्य प्रतिदिन ललितपुर के सांसद, विधायक जैसे जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के मंत्रीगण, बड़े से बड़े अधिकारी गुजरते रहते है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार देवगढ़ क्रांसिग पर बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण के कारण दोनों तरफ की सर्विस रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वहां रहने वाले हजारों बासिन्दें नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा इस बाबत यहां के जनप्रतिनिधियों को सेतु निगम के अधिकारियों शीघ्र बातचीत करके दोनों तरफ की सर्विस रोड को आवागमन योग्य बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि  सदनशाह से सिद्धन को जाने वाली बुढ़वार रोड की भी स्थिति बहुत दयनीय है । देवगढ़ क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के कारण धौर्रा, जाखलौन और देवगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को इसी  सिद्धन रोड पर डायवर्ट करके निकाला जा रहा है। इस कारण से इस रोड पर बहुत लोड पड़ रहा है। इसी वजह से यह और अधिक क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले मूसलाधार बारिश के कारण इस रोड पर कई जगह घुटनों तक पानी भरा रहा। इसी सड़क पर कई केन्द्रीय विद्यालय, एसडीएस कान्वेन्ट, आई टी आई समेत दर्जन भर शिक्षण संस्थायें हैं। रोड के क्षतिग्रस्त होने से यहां रहने वाले नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलम्ब ललितपुर की सभी सड़कें दुरुस्त की जायें। मांगे नहीं माने जाने दशा में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। जलभराव और गन्दगी के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का भी बहुत खतरा है। धरना प्रदर्शन में राजेन्द्र गुप्ता, मगन सोनी, नवीन पटेल एड., मनोज शर्मा, कदीर खां, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना महाराज त्यागी, अमरसिंह बुन्देला, विनोद साहू, शशिप्रताप राजा, संजय कुमार सैनी, नंदराम कुशवाहा, गफूर खां, अमित राजपूत, अखिलेश राजपूत, कामता प्रसाद शर्मा आद शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here