पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक में किया प्रदर्शन

0
138

अवधनामा संवाददाता

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन व राज्य कर्मचारी संयुक्त प्रदर्शन की बैठक आयोजित

ललितपुर। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन ललितपुर शाखा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा संयुक्त रूप से पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के तहत रेलवे प्रांगण वरिष्ठ खंड अभियंता ललितपुर डिपो में संयुक्त मंच द्वारा मीटिंग आयोजित की गई। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच की मुख्य मांग 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती सरकारी सेवारत कर्मचारी के लिए न्यू पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी गारंटीड पेंशन योजना लागू की जाए। केंद्र एवं राज्य सरकार की तमाम संगठनों के इस संयुक्त मंच पर राज्य एवं केंद्र के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखे एवं सभी ने एकमत से यह उदघोष किया कि हम कर्मचारियों को भी सांसद विधायकों की तरह गारंटीड पेंशन योजना में रखा जाए। अन्यथा केंद्रीय एवं राज्य के नेतृत्व के अधीन तमाम सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कॉमरेड मनोज तिवारी ने कहा कि भारत सरकार को सोचना चाहिए की यदि सांसद विधायकों को दो- 5 साल रहने पर भी पेंशन दी जा रही है तो कर्मचारी तो अपने जीवन का 30 वर्ष सभी सरकारी नीतियों एवं निर्णय को लागू कराने एवं राजस्व बढ़ाने में तथा देश की शिक्षा चिकित्सा एवं जनमानस की तमाम सुविधाओं को दिलाने में लगातार काम करता है। अत: भारत सरकार को अविलंब सभी कर्मचारियों को गारंटीड पुरानी पेंशन योजना देने का काम करना चाहिए। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच में कॉमेडी नितिन शर्मा, मनोज तिवारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से बीएन सिंह, अमर सिंह बुंदेला, उमाशंकर, पुनीत कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार रजक, संजय कुमार, लेखपाल योगेश कुमार, अखिलेष, अक्षय सिंह, मनीष तिवारी, अमित यादव, हरिसिंह कुशवाहा, महेंद्रसिंह राजपूत, अमरकांत गौर, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, यशवीर सिंह, लेखपाल देवेंद्र कुमार सिंह आदि समेत तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त आयोजन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे यूनियन शाखा ललितपुर द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सागर अग्निहोत्री, राजेंद्र पाल, शांतनु पुरोहित, मनोज कुमार, आर.बी.नायक ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here