पंचायती अधिकारियों का ब्लाक से स्थानान्तरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
76

अवधनामा संवाददाता

ग्रा०पं० अधिकारीयो पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप

आजमगढ़। जपद के देवरिया के ग्रा०पं० अधिकारी (सचिव) वीरेन्द्र सोनकर के द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है। जब अंजना सिंह महिला प्रधान कार्य कराने के बाद भी पेमेन्ट लगाने को कहा पर पहले पैसे की मांग की गयी है। शिकायत की गयी। तो इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की गयी है लेकिन उसके बाद भी क्षेत्र में बने है। यही नही अन्य सचिवो पंकज कुमार,अजय कुमार यादव पर द्वारा प्रधानों से अशिष्ट व्यवहार करने का आरोप लगाया है की ग्रा०प्रधानों को ब्लाक पर बार बार बुलाकर सभी विकास कार्याे को बाधित किया जाता है। पं०भवन पर प्रधानों द्वारा बुलाने पर नही आते है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधिमंडल ने ग्रा.पं० अधिकारियों का तत्काल ब्लाक से स्थानान्तरण करने व विभागीय कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर अजमल,अंजना सिंह ,सुरजीत ,राम सेवक ,अमरनाया ,प्रेमशीला व हरिओम बाँसी जप्ती मार्फ सहित आदि लोग का प्रतिनिधी मण्डल में उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here