एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन

0
98

Demonstration by NSUI workers in the Collectorate premises for the second day

अवधनामा संवाददाता 

15 अगस्त तक अंकतालिका में संशोधन नहीं हुआ तो आंदोलन : एनएसयूआई

ललितपुर (Lalitpur)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एवं जीआईसी के छात्रों द्वारा लगातार दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज के 854 छात्रों की अंक तालिका पर अंक प्रदर्शित नही होने एवं भविष्य के साथ खिलबाड़ किये जाने विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में क्रमिक अनशन कर नारेवाजी की। इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक शुक्ला मोन्टी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा इंटरमीडिएट छात्रों के साथ किये गए खिलबाड़ के कारण आज छात्र अंक चढ़वाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है और कही भी प्रवेश हेतु आवेदन नहीं कर पा रहा है एवं प्रशासन से छात्रों के भविष्य के साथ किये गए खिलबाड़ का कॉलेज प्रशासन पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस दौरान अनशन स्थल पर मौके पर उपजिलाधिकारी सदर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों को 15 अगस्त 2021 तक का आस्वासन दिया कि राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों की अंक तालिका पर 15 अगस्त के पहले छात्रों के अंक चढ़ जायेगे और अंक तालिका सुधर जाएगी। छात्रों के अनशन में पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिबाबू शर्मा उपस्थित हुए एवं आंदोलन को समर्थन दिया एवं अनशन स्थल पर कहा कि अगर 15 अगस्त तक छात्रों की अंकतालिका में संशोधन नही किया तो 16 अगस्त से एनएसयूआई के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस छात्रों के अधिकार एवं समस्या के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे। अनशन में जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम शुक्ला, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रूपम झा, एनएसयूआई महासचिव शिवांश शर्मा, कपिल सेन, सुंदरम राठौर, उपाध्यक्ष दीपक चौहान, कृष्णकांत रजक, समीर, अरबाज खान, ऋषि रजक, जयकुमार, जय सक्सेना, राजीव, प्रिंस गोस्वामी, पंकज गोस्वामी, अनुराग सिरौठिया, आयुष नामदेव, आनंद झा, अर्पित सेन, अमित कुमार, विवेक शर्मा, चंद्रशेवन प्रजापति, सिद्धार्थ जैन, अखिलेश, राज सेन, कपिल सेन, ऋषि साहू, अभय साहू, मनीष निरंजन, दीपांशु कौशिक, अभय पाराशर, आकाश बाजपेयी, विशाल झा, आदर्श जैन, राघव गंगेले, राहुल पाल, अनिल कुमार, मोनू, ताहिर, साहिल राठौर, आदेश राठौर, राहुल प्रसाद, शिवम, धर्मेंद्र, खुशीलाल, विक्रम प्रताप, रामकुमार, हम्मीर सिंह, भूपेंद्र, दीपांश, सुमित कुशवाहा, अंकित रजक, प्रशांत विश्वकर्मा आदि छात्र मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here