जैनियों के सम्मेद शिखर केन्द्र को पर्यटन स्थल बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन

0
85

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। झारखंड सरकार द्वारा जैनियों के तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटक स्थल बनाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा पारित किए जाने के विरोध में दिगंबर जैन मंदिर सेवा समिति के बैनर तले जैन धर्म के लोगों ने तहसील पहुंचकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध दर्ज कराया है।
जैन धर्म के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटक स्थल बनाने के प्रस्ताव को पारित कर केंद्र सरकार को भेजने पर केंद्र सरकार द्वारा पारित किए जाने के विरोध में बुधवार को सैकड़ों जैन धर्म के लोगों ने तहसील पहुंचकर उक्त प्रस्ताव के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन कर दिगंबर जैन मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी विकास यादव को ज्ञापन सौंपकर जैन समाज के सिद्धा व आस्था के केंद्र को पर्यटक बनाए जाने केक राज्य व केंद्र सरकार के प्रस्ताव का विरोध जताया ज्ञापन में कहा है कि सम्मेद शिखर जैनियों का सबसे बड़ा सिद्ध क्षेत्र एवं पवित्र पूजा स्थल है जहां से जैन धर्म के 20 तीर्थ कार तथा करोड़ों की संख्या में जैन मुनि मोक्ष को प्राप्त हुए हैं इसलिए इस पुनीत आस्था के स्थल को पर्यटन स्थल न बनाया जाए उन्होंने आगे आंदोलन को जारी रखने की बात कही है इस दौरान समिति के महामंत्री राजेंद्र कुमार जैन सुरेंद्र कुमार जैन जैन शैलेश जैन अखिलेश जैन सुरेश चंद जैन सुनीता जैन सोनिया जैन शिल्पी जैन प्रीति जैन शशी जैन मंजू जैन कुसुम जैन अनामिका जैन आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here