लोकतंत्र और संविधान हमले के विरोध में प्रर्दशन

0
327

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ। केन्द्रीय गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आजमगढ़ आगमन को लेकर जहां एक तरफ प्रशासन और बीजेपी तैयारियों में लगे है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियो ने जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में लोकतंत्र और संविधान पर सरकार द्वारा किये जा रहे हमले का आरोप लगाते हुये विरोधस्वरूप काले वस्त्र पहन कर जोरदार हल्ला बोला प्रदर्शन किया और महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह किया रामधुन गाया।
जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिंडनवर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी के मामले पर संसद में कुछ सवाल किये लगातार उनका माइक बंद कर दिया जाता रहा उनके वक्तव्य को संसद की कार्यवाही से हटवा दिया जाता रहा। अडानी के सवाल पर बौखलाई बीजेपी राहुल गांधी के एक पुराने भाषण को ढाल बनाकर आनन फानन में उनकी संसद सदस्यता समाप्त करा दी और उन्हें घर खाली करने का नोटिस दे दिया गया। कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करती रहेगी।
शीला भारती ने कहा सरकार तानाशाही पर उतारू है। पूर्णमासी प्रजापति, जगदम्बिका चतुर्वेदी, श्याम देव यादव, मुन्नू मौर्य, संदीप कपूर, रीता मौर्य, अंजली पाण्डेय, शशिकान्त पाण्डेय, ज्ञानमती मौर्य, प्रदीप यादव, अरविंद जैसवार, सुधाकर पाठक, नवनीत राय, नगीना प्रसाद मौर्य, जितेन्द्र कुमार, शंभू शास्त्री, बलिकरन निषाद, राम अधार गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here