अनुसूचित जाति एवं आदिवासी समाज पर हो अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन

0
179

 

अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
रालोद के जिलाध्यक्ष राव कैसर एवं प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। रालोद नेताओं ने 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी में हुई अनुसूचित समाज की दो सगी बहनों के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं आदिवासी समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई कि पीड़ित परिवार को शहरी क्षेत्र में आवास की व्यवस्था कराई जाए, एक 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति आदिवासी निर्बल समाज की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएं। प्रदर्शन करने वालो में राव फरमान,राव आरिफ मुखिया, राव शाकिर, अयूब हसन, हरपाल बाल्मीकि, रमेश चौहान, विशाल काम्बोज, प्रवेश कश्यप, संजय काम्बोज, आफताब लाला, चौधरी गजेंद्र, चौधरी पदम सिंह, अनुज वर्मा शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here