बलिया में पत्रकारों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

0
135

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। बलिया जिले में नकल माफिया की पोल खोलने वाले पात्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले संगम नगरी के पत्रकारों ने नाराजगी जताई है। इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर्स क्लब (प्रेस क्लब) के संयोजकत्व में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में एकजुट हुए पिं्रट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी संजय खत्री को दिया।

ज्ञापन में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमें को वापस कराने तथा उनकी रिहाई की मांग की गई है। इस मौके पर पत्रकारों ने प्रदर्शन भी किया। ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ती रही हैं। हाल में ही बलिया एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल का काला कारनामा उजागर करने वाले पत्रकारों को ही फंसा दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बलिया के प्रशासन द्वारा नकल माफिया पर कार्रवाई करने की बजाय नकल के खेल को उजागर करने वाले तीन पत्रकारों को ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। अफसरों के इस कृत्य से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

क्लब अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष रतनदीक्षित ने ज्ञापन में कहा कि नकल माफिया के कुकृत्य की व्यापक जांच कराई जाए। पेपर लीक का खुलासा करने वाले अधिकारियों के साथ पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो। क्लब के सचिव मुनेंद्र बाजपेयी ने कहा कि बलिया के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए। जांच परिणाम आने तक उन्हें निलंबित किया जाए, जिससे उनके द्वारा जांच प्रक्रिया को प्रभावित न किया जा सके। सचिव मुनेंद्र बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। प्रदेश में किसी भी पत्रकार की किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने की दशा में तब तक गिरफ्तारी न की जाए, जब तक पुलिस विभाग के एक राजपत्रित अधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए।

इस मौके पर अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी, सचिव मुनेन्द्र बाजपेयी, पूर्व अध्यक्ष रतन दीक्षित, देवेन्द्र प्रताप सिंह, मो0 मोईन, चन्द्रशेखर द्विवेदी, सर्वेश दुबे, पूर्व अध्यक्ष अनंतराम कुशवाहा, धीरेन्द्र द्विवेदी, पंकज चौधरी, रामबहादुर, देवेन्द्र राय, कंचन सिंह, विमलेश मिश्रा, मोहन वर्मा, सिधनाथ द्विवेदी, क्लब के पदाधिकारियों के साथ इलेक्ट्रानिक और पिं्रट मीडिया से जुड़े संवाददाता छायाकार मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here