अवधनामा संवाददाता
समाजवादी पार्टी युवजन सभा की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
ललितपुर(Lalitpur)। समाजवादी पार्टी कार्यालय ललितपुर में युवजन सभा की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से आये युवजन सभा के प्रदेश सचिव मंजीत सिंह यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवजन सभा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव एबं संयोजक के रुप मे युवजन सभा जिला महासचिव अनबर रहे।
मुख्य अतिथि के रुप मे ललितपुर आये युवजन सभा के प्रदेश सचिव मंजीत सिंह यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा किया। कहा कि समाजवादी सोच के लोग सत्ता के उत्पीडऩ व जबरिया जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख पद भाजपा द्वारा हथिया लेने से भयभीत होने वाले नहीं है, वर्तमान में जो धांधली के तहत लोकतंत्र की हत्या हुई, उसे समाजवादी और युवा नहीं सहेगा। कहा कि युवजन सभा बूथ स्तर पर लगातार समीक्षा करती रहे और अन्याय, अराजकता के विरूद्ध संघर्ष की धार को तेज करें। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं के कंधे पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उनकी ताकत से ही पार्टी विधानसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने सांगठनिक स्थिति की विस्तार से जानकारी दिया। कहा कि बूथ स्तर पर मजबूती के साथ ही जनहित के सवाल को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में मुख्यरूप से लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्य, प्रमोद कुमार, जय सिंह बरैना, सम्यक जैन, मु.जाकिर मंसूरी, रितेश साहू, कल्लू राइन, प्रदीप कुमार, प्रशांत यादव, सौरभ कुशवाहा, महेंद्र कुमार, पवन यादव, कृष्णपाल यादव, मानसिंह यादव, राजीव यादव, शानू अहिरवार, ब्रजेन्द्र सिंह, साहब सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, मनोज कुमार, गेंदालाल, अमित चौरसिया, महाराव खान, काशीराम, बलराम, रामेश्वर यादव, शैलेन्द्र सिंह, शितिज राजा, दीपक यादव, इंद्रपालसिंह यादव, राजेश कुशवाहा, रमेश्वर यादव, मानसिंह, नरेंद्र राठौर, रितेश साहू, कन्हैया लाल रजक, शिवाजी राजा, मुकेश यादव, अमोल बाल्मीक, लक्ष्मण कुमार, राकेश कुमार समेत युवजन सभी की समस्त टीम उपस्थित रही।