अमौली एकडेंगा में बनेगा 50 लाख के लागत से मनरेगा पार्क
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर विकास खण्ड अंतर्गत अमौली एकडेंगा गांव में जिलाधिकारी के निर्देश पर मनरेगा पार्क बनाना सुनिश्चित हुआ था। पार्क की प्रस्तावित जमीन पर फसल लगा रहने के कारण जमीन का सीमांकन नहीं हो पाया था जिसके कारण पार्क निर्माण शुरू नहीं हो पाया था। सोमवार को नायब तहसीलदार महबूब आलम के साथ पंहुंची राजस्व टीम ने पार्क के जमीन का सीमांकन कर पार्क के निर्माण की समस्या समाप्त कराया।
भनवापुर के खण्ड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने बताया कि अमौली एकडेंगा गांव में लगभग 50 लाख रूपए की लागत से पार्क बनना है। प्रस्तावित जमीन पर गांव के लोग अतिक्रमण कर फसल लगा लिया था, जिसके कारण पार्क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। सोमवार को दिन में लगभग 3 बजे नायब तहसीलदार महबूब आलम की मौजूदगी में जमीन का सीमांकन कर कर कार्य शुरू कर दिया गया है। पार्क बन जाने से गांव के बच्चों और युवाओं के लिए खेलकूद के लिए बढ़िया जगह मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के द्वारा मनरेगा पार्क का निर्माण कराया जाएगा। भूमि सीमांकन के दौरान राजस्व निरीक्षक इंसाफ अली, जेई सुधाकर मद्धेशिया, ग्राम प्रधान राम पुजारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।