सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या व उदय स्टालिन पर हो एफआईआर की मांग, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
162

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। इंडियन सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी ने कहा गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरितमानस सनातन हिंदू धर्म के आस्था का प्रतीक है और प्रत्येक सनातनी की प्राण वायु है उनके द्वारा रामचरितमानस में रचित चौपाइयों की गलत व्याख्या कर देश में सनातन धर्म को विकृत करने की कोशिश की गई है इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य व उदयनिधि स्टालिन की गिरफ्तारी हो। वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी हरी बिलास तिवारी ने कहा कि विगत कुछ महीने से स्वामी प्रसाद मौर्य और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनिधि स्टालिन द्वारा धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को जलाने टिप्पणी करने सनातन धर्म के विषय पर धर्म के ऊपर अनाप-शनाप बयान देने के कारण सनातन धर्म के अनुयाई तथा इंडियन सवर्ण समाज पार्टी आहत है इसलिए हमारी पार्टी व आम जनमानस की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य और स्टालिन के ऊपर अभिलंब कार्यवाही की जाए। उपजिलाधिकारी बीकापुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय रामजी पांडेय मंडल प्रभारी, प्रदीप तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष, रमन पांडे, वीरेंद्र तिवारी, उत्कर्ष सिंह, दीपक शुक्ला, सत्यम तिवारी, इंद्रमणि पांडे, रवि पांडेय, विपिन तिवारी जिला मंत्री, शिवमणि तिवारी ब्लॉक सचिव, सत्य प्रकाश तिवारी, सुशील कुमार पांडे एडवोकेट, विष्णुकांत पांडेय, आशीष पांडेय, गोकरन तिवारी, ओमप्रकाश पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here