आजादपुरा की कलारी स्थानान्तरित कराने की मांग

0
351

अवधनामा संवाददाता

पार्षद प्रतिनिधि ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र

ललितपुर। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी दल और पुलिस विभाग काफी संजीदा होकर कार्यवाहियों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कि लोगों को कच्ची शराब के सेवन से बचाया जा सके। लेकिन शहरी क्षेत्र में कई ऐसे स्थान हैं, जहां देशी व विदेशी मदिरा घनी आबादी के बीच धड़ल्ले से बेची जा रही है। यहां से शराब का सेवन करने के बाद लोग नशे में धुत्त होकर अन्य लोगों को मुसीबत का कारण बनते जा रहे हैं। ऐसे ही मोहल्ला आजादपुरा गोविन्द सागर बांध रोड पर खुली देशी शराब की दुकान से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद शिवानी कुशवाहा के प्रतिनिधि पति अमित कुशवाहा ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को भेजते हुये शराब की दुकान हटाकर अन्यत्र कराये जाने की मांग उठायी है।
शिकायती पत्र में पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि आजादपुरा बांध रोड पर स्थित कलारी को लेकर आये दिन शिकायतें प्राप्त होती हैं। यहां अराजक तत्व शराब का सेवन कर उपद्रव करते हैं। बिना किसी बात के आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज करते हैं, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब होने की संभावनायें बनी रहती हैं। बताया कि यहां से प्रतिदिन कई मोहल्ले के लोगों का आवागमन होता है। कई लोग इसी मार्ग से आते-जाते हैं, जिससे यहां विवाद की स्थिति भी बनी रहती है। उन्होंने बताया कि यहां मंदिर और विद्यालय भी रास्ते में हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है। पार्षद प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से कलारी का स्थान परिवर्तन कराये जाने की मांग उठाते हुये लोगों को राहत पहुंचाने की मांग उठायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here