किसानों ने लामबंद होकर डीएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। कल्यानपुरा फीडर की बंद पड़ी बिजली को सुचारू करायी जाकर किसानों को राहत दिये जाने की मांग को लेकर गांव से आये किसानों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन ओएसडी अनिल कुमार दीक्षित को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत कल्यानपुरा के अंतर्गत आने वाला फीडर पिछले छह माह से बंद पड़ा हुआ है। इसके सम्बन्ध में बिजली विभाग के कई अधिकारियों को सूचित किया गया है, जिसमें अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुयी है। इस कारण किसानों को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया कि न तो खेतों की सिंचाई हो पा रही है और न ही फसल की बुवाई हो पा रही है। यह भी बताया कि कचनौंदा फीडर से कल्यापुरा के लिए विद्युत संचालन किया जाये, जिससे किसान सिंचाई करने के लिए परेशानियों से न जूझे और नलकूप सुचारू रूप से संचालित हो। किसानों ने जिलाधिकारी से कल्यानपुरा फीडर को जल्द संचालित किये जाने की मांग उठायी। ओएसडी अनिल कुमार दीक्षित ने किसानों की मांग को सुनकर जल्द निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत, समर सिंह एड., विक्रान्त, घनश्याम, रमेश, अजय, साबिर, घनश्याम, अनवर खां, इद्दू खां, विजय के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।





