अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। गोघरा कांड के समय बिल्किस बानो के परिवार के लोगों की हत्या और बलात्कार के आरोपियों को सरकार द्वारा माफीनामे के बाद रिहा करने के फैसले को लेकर सपा युवा विंग के याकूब गडडी ने विरोध करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि 2002 में गुजरात में हुए साम्प्रदायिक दंगों के समय बिल्किस बानो के परिजनों की हत्या तथा बलात्कार के आरोपियों को सरकार ने माफी नामे के बाद रिहा कर दिया है।जिसका विरोध शुरू हो गया है याकूब गडडी ने अपने ज्ञापन में कहा कि ऐसे गंभीर अपराधों के अपराधियों को सरकार द्वारा रिहा करने के फैसले से आमजन का न्याय व्यवस्था पर से भरोसा उठ रहा है।इसलिए सरकार को पुनर्विचार करते हुए सभी आरोपियों को पुनः जेल में डालना चाहिए।इस दौरान अरबाज,सरफराज, राशिद सहित लगभग आधा दर्जन युवा मौजूद रहे।
Also read