अवधनामा संवाददाता
पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल मेयर व नगरायुक्त से मिला
सहारनपुर। ईद उल अजहा पर्व के मद्देनजर विशेष साफ सफाई कराये जाने तथा गहरी सीवर लाइन के लिए खोदी गयी सड़कों की बदहाल स्थिति में सुधार किए जाने की मांग को लेकर पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह मिला और उन्हें इस संबंध में एक मांग पत्र सौंपा।
आज पार्षद मन्सूर बदर की अगुवाई में पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने ईद उल अज़हा पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और स्मार्ट सिटी योजना में डल रही सीवर की वजह से खराब सड़को ठीक करने को लेकर मेयर और नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि स्मार्ट सिटी योजना में डल रही सीवर लाइन की वजह से पुल कम्बोह सहित पूरे शहर में मार्ग क्षतिग्रस्त है और ईद पर बकरा मंडी, भैंसा मंडी, पुल कम्बोह के पुल पर लगती है। यहाँ गहरे गड्ढे हो रहे है और सीवर के पाईप सड़क पर बिखरे पड़े हुए है। ईदुल अज़हा से पहले यहां की मिट्टी और पाईप उठा कर सड़क मरम्मत की व्यवस्था की जाये। उन्होंने मांग की कि नगर और 32 गांवों के नाले और नालियों की सफाई पहले ही करा ली जाए, सारे कूड़ा घरों पर वेस्टेज उठान की व्यवस्था करा ली जाए। पार्षद सईद सिद्दकी ने कहा कि सारे कूड़ा घरों पर कीटनाशक पाउडर, गेमेक्सिन का छिड़काव की व्यवस्था की जाए। पार्षद अहसान ने कहा कि नगर और 32 गांवों की पानी और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्थाओं को ठीक कराया जाये। पार्षद शहज़ाद मलिक ने कहा कि नगर और 32 गांवों की आउटर कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जाये और छोटी नालियों, गलियों और मस्जिदों के आसपास की सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए। प्रतिनिधि मण्डल में बहार अंसारी, नदीम अंसारी, इमरान सैफ़ी, अमजद, शाहिद क़ुरैशी, नोशाद राजा, सलीम अंसारी, शकील प्रधान, नसीम, शावेज व आमिर शामिल रहे।