पटउवा गांव से देशी शराब की दुकान हटाने की मांग

0
21
ग्रामीणों ने लामबंद होकर भाकियू भानु के बैनर तले दिया ज्ञापन
 
ललितपुर। थाना पाली क्षेत्र के ग्राम पटउवा से देशी शराब का ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर भाकियू भानु ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुये एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में किसान नेता कीरत सिंह ने बताया कि ग्राम पटउवा में महिला किसान-मजदूर और नारी शक्ति ने देशी शराब के ठेके को हटाये जाने की आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने बताया कि गांव के लोग शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा करते हैं और महिलाओं से मारपीट करते हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि महिलाओं को रोटी-कपड़ा और बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। बताया कि सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले खाद्यान्न को यहां के लोग शराब पीने के लिए बेच देते हैं और शराब पीकर हंगामा करते हैं। आगे बताया कि देशी शराब की दुकान के रास्ते में मंदिर, विद्यालय इत्यादि पड़ते हैं, जिस कारण श्रद्धालु व बच्चे विद्यालय जाने के लिए परेशान होते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव की देशी शराब की दुकान हटाये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में जनांदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देते समय राजेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह, कीरत सिंह, ग्यासी, पुक्खन सिंह, मुकुन्द सिंह, जयहिंद सिंह, राजकुमार इमरती, माया, रूपा, देशकुमारी, पुष्पा, हन्नू के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here