अवधनामा संवाददाता
अनुसूचित मोर्चा ने राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। बुनकर समाज के लोगों का श्रम विभाग में पंजीयन कराये जाने को लेकर आज अनुसूचित मोर्चा ने राज्यमंत्री मनोहरलाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बुनकर कोरी समाज कई पीढिय़ों से बुनाई का कार्य करते आ रहे है। पर अभी तक श्रम विभाग में बुनकरों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए है जिससे बुनकर सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है। उन्होंने राज्यमंत्री से सतगुरू श्रीकबीर साहिब मंन्दिर गांधी नगर में कैम्प लगाकर श्रम विभाग में बुनकरों के रजिस्ट्रेशन करवाने की मांग उठायी। जिससे बुनकरो को सरकारी एवं श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन में कैंप लगाकर बुनकरों के श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे। जिससे बुनकरों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पत्र पर नितिन पंथ, जमुना प्रसाद, कमलेश पंथ, सुखनंदन कोरी, हरीशचंद्र पंथ, परशुराम पंथ, जुगराज साहू, महेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, रामकिशोर पंथ, राहुल कोरी, रेनकुंवर, नारायण साघ, सोनू, संतोष पंथ, अरविंद पंथ, प्रमोद पंथ, आयुष पंथ, रामदास कोरी, शील चंद साघ, हरिराम पंथ, हेमंत पंथ, प्रेमनारायण पंथ, मालती पंथ, आनंद बाई रंजना, ओम प्रकाश पंथ, भागीरथ पंथ, संजय पंथ आदि के हस्ताक्षर रहे।