हमीरपुर, 13 मई 2025: जिले के मौदहा तहसील के गुसियारी गांव की सीमा निषाद, जो लंबे समय से घरेलू हिंसा की शिकार हैं, को न्याय दिलाने के लिए मानवाधिकार सहायता संघ की जिला टीम ने प्रशासन से गुहार लगाई है। सीमा ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व उनकी शादी गांव के संतोष निषाद से हुई थी। शुरुआती वर्षों में सब ठीक रहा, लेकिन बाद में पति ने नशे की लत के कारण काम छोड़ दिया और उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।सीमा ने बताया कि मजबूरी में वह स्वयं मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रही हैं, लेकिन नशे की लत में डूबा पति उनसे नशे के लिए पैसे मांगता है।
पैसे न देने पर वह मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करता है। सीमा ने कई बार इचौली चौकी में शिकायत दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से हताश होकर उन्होंने मानवाधिकार सहायता संघ से मदद मांगी।संघ की जिला इकाई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान संघ की महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव श्रीमती ममता शिवहरे, जिला चेयरमैन सैय्यद शहबाज अली, परवेज अहमद, वहीद अहमद, ओम प्रकाश शिवहरे, अवधेश कुमार, राजेश वर्मा, मनीष, अतुल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।संघ ने चेतावनी दी कि यदि पीड़िता को शीघ्र न्याय न मिला, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह इस गंभीर मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर सीमा निषाद को न्याय दिलाए।