सहारनपुर।(Saharanpur) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्कूली वाहनों को डयूटी से मुक्त रखे जाने की मांग को लेकर मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ उप्र का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।
आज महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल आज प्रदेष अध्यक्ष पवन सिंह राठोर व जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी अखिलेष सिंह से मिला और उन्हें सौंपे ज्ञापन में कहा कि कोरोना कॉल में स्कूल ना खुल पाने के कारण आज तक स्कूली बसों का बीमा व मेंटेनेंस फिटनस नही हो पाया है और आगे भी इसकी सम्भवना नही है। हमारे यहां पूर्व में कार्यरत ड्राइवर और हेल्पर भी अपनी आजीविका चलाने के लिए अन्य कार्य करने लगे हैं। पिछले कई माह से खड़े वाहनों के टायर व बैटरियां भी खराब हो चुकी है, जिस कारण पंचायत चुनाव में बसों का संचालन ना किया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद रहने के कारण प्रबंधको की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह केवल चुनाव कराने के लिए स्कूली बसों का बीमा व मेंटेनेंस में लाखों रुपए खर्च कर उनका संचालन करे। उन्होंने आगे कहा की पिछले 11 माह से विद्यालय बंद होने कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा की भी सुविधा उपलब्ध नही है और जनपद में कोरोना केस कम होने के कारण सभी बाजार और सिनेमाघर भी खुले हैं ऐसे में स्कूल कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए हर कक्षा को एक-एक दिन के अंतराल में बच्चों को स्कूल बुलाकर पढ़ाने की व्यवस्था की अनुमति दी जाये और विद्यालयों को 12 अप्रैल से खोलने की अनुमति प्रदान की जाये। विद्यालय सभी कोविड नियमो का पालन करेंगे। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो में जिला महासचिव विकास जैन, विकास पवार, ब्लाॅक अध्यक्ष सरसावा दिनेश कुमार, श्याम सिंह वर्मा, विजय शंकर षामिल रहे।