पाली को ब्लाक बनाये जाने की मांग

0
223

अवधनामा संवाददाता

संघर्ष समिति पाली ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। पाली नगर पंचायत में ब्लाक कार्यालय न होने के चलते लोगों को होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुये संघर्ष समिति पाली के अध्यक्ष संजीव कुमार चौरसिया के नेतृत्व में लोगों ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी पाली को सौंपा है। ज्ञापन को लेकर एसडीएम पाली ने जिलाधिकारी के समक्ष पाली को ब्लाक मुख्यालय बनाये जाने की मांग को अग्रसारित किया है।
ज्ञापन में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि नगर पंचायत पाली में तहसील मुख्यालय ललितपुर है। यह भी बताया कि सभी नगर पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय है, जबकि नगर पंचायत पाली इकलौती ऐसी नगर पंचायत है, जहां पर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय (ब्लाक) नहीं है। उन्होंने बताया कि सम्मलित ग्राम पंचायतों के नागरिक अपने कार्य से तहसील मुख्यालय आते-जाते हैं और खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय न होने से आमजन को भारी असुविधायें हो रहीं हैं। उन्होंने नगर पंचायत पाली में ब्लाक कार्यालय बनवाये जाने की मांग उठाते हुये क्षेत्रीय जनता से न्याय करने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय संघर्ष समिति अध्यक्ष संजीव कुमार चौरसिया, विष्णु शंकर, इमरत पटेल, राजकुमार, लक्षमण पाठकार, हरप्रसाद, अशोक कुमार, तिलक सिंह, धनीराम, जगदीश, अनवर, नरेन्द्र यादव, आशीष चौरसिया, जगदीश राय आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here