महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले पर आधारित फिल्म से रोक हटाने की मांग

0
15

आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। महात्मा ज्योतिबा फुलेजी और माता सावित्रीबाई फुलेजी के जीवन पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक का आम आदमी पार्टी ने विरोध जताते हुये तत्काल रोक हटाये जाने की मांग उठायी है। इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड. के नेतृत्व में भारत की महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने बताया कि हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुलेजी और माता सावित्रीबाई फुलेजी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केन्द्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है।

यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आधात है, बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का भी प्रयास प्रतीत होती है। महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा, नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुँचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश के युवा उनके विचारों से प्रेरणा ले सके। हम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश की जनता, इस अन्यायपूर्ण रोक का विरोध व्यक्त किया।

उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से आह्वान किया है कि सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इतिहास के सही चित्रण को सुनिश्चित किया जाए और ऐसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में सरकार सकारात्मक भूमिका निभाए। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी एड., रमेश कुमार झां, अनूप ताम्रकार, हजारीलाल राजपूत, मीना, गनेशराम रजक, बुद्ध सिंह के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here