अवधनामा संवाददाता
कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से नगर निकाय चुनाव में दिव्यांगजनों की ड्यूटी न लगाने की मांग की है,राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विभागीय अधिकारियों व बाबूओ़ द्वारा ईर्ष्या के कारण दिव्यांगजनो की चुनाव में डयुटी लगा दी जाती है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है दिव्यांगजन अक्सर इस तरह की शिकायतें करते रहते है| वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजन की चुनाव में डयूटी लगाना अमानवीय है, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इसका विरोध करेगी!आज जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि दिव्यांग कर्मचारियों को नगर निकाय चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाय!