लोकतंत्र सैनानियों को आयुष्मान कार्ड जारी करने की मांग

0
80

Demand to issue Ayushman card to democracy fighters

अवधनामा संवाददाता

लोकतंत्र कल्याण सैनानी परिषद ने सौंपा जिला प्रषासन को ज्ञापन

सहारनपुर। (Saharanpur) आपातकाल में बंदी रहे अववृद्ध अभाव ग्रस्त रोगी पीड़ित लोकतंत्र सैनानियों को आयुष्मान योजना समेत अन्य सुविधाएं प्रदत्त किए जाने की मांग को लेकर लोकतंत्र कल्याण सैनानी परिषद का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला प्रशासन से मिला और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
आज जिलाध्यक्ष बलदेव राज जोशी एवं मण्डल संयोजक व पूर्व विधायक सुखबीर सिंह पुंडीर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला प्रशासन के अधिकारी से भेंट की और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री जनअरोग्य योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये की कैशलेस इलाज की निशुल्क सुविधा लोकतंत्र सेनानियों को प्रदान की जाये और इस संबंध में 7 जनवरी 2021 को पेंशन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये थे, लेकिन अभी तक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बने है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश में भी उन्हें सुविधाएं दी जाये।उन्होंने कहा कि 15 अगस्त व 26जनवरी को लोकतंत्र सैनानी या उनके आश्रितों को सम्मान दिया जाये तथा मासिक सम्मान राशि महंगाई को देखते हुए बढ़ायी जाये। स्वतंत्रता सैनानियों की लोकतंत्र सैनानियों के वारिसों को राजकीय सेवाओं व शिक्षा आदि में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। इस दौरान निसार सिददकी, तासीन, प्रेम सिंह भंडारी, मौ.जुमाल, गजय सिंह, नईम, राशिद, डॉ.आजाद चौधरी, ओमकार, गुफरान, अब्दुल गफूर, रघुराज शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, पदम प्रसाद मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here