शहीद हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग

0
104

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा की विस्तारित बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष कमला राय की अध्यक्षता में तमसा प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि सरकार लागत मूल्य कम करने, एमएसपी की गारंटी, लाभकारी मूल्य देने, वृद्ध किसानां को 10 हजार रूपये पेंशन देने, किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश किसान सभा सड़कों पर संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी।
प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने कहाकि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों पर जुर्म ढाह रहीं है। किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिला रहा है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश की जनता मंहगाई से कराह रही है। केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से विफल है।
बैठक को रामकेर यादव, वसीर मास्टर, रामाज्ञा यादव, गुलाब मौर्य, रामनेत यादव, जियालाल, संजय कुमार, उमेश राजभर, जानकी मौर्य, विजय बहादुर यादव, राजित यादव, शहनवाज बेग, अशोक राय आदि मौजूद रहे। अंत में जिलाध्यक्ष कमला राय ने सभी के प्रति आभार प्रकटर किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here