फिल्म काली पर रोक लगा निदेशक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग

0
98

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। फिल्म काली में मां काली का स्वरूप अशोभनीय दिखाये जाने से गुस्साएं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज एसएसपी को ज्ञापन सौंप फिल्म निदेशक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगायी जाये।
आज भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक कुमार सैनी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में बताया कि फिल्म काली के निदेशक ने हिंदू देवी माता काली के स्वरूप को सिगरेट पीते हुए दर्शाया है, जिससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है और समाज के लिए अत्याधिक आक्रोशित भी है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ुिल्म निदेशक और उनकी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि हमारे भगवानों का अपमान बंद नहीं होगा, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कोर्ट में जाकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने ऐसी फिल्मों पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दीपक सैनी, विक्रम सिंह सैनी, सोनू कुमार सैनी, बौद्ध राम, अशोक वालिया के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here