मोबाइल व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने की मांग

0
102

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। लगभग दो सप्ताह पूर्व नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मोबाइल व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी के खुलासे की मांग को लेकर आज व्यापारी प्रतिनिधि पुलिस अधिकारियों से मिले, लेकिन अनुपस्थित होने के कारण दूरभाष पर हुयी वार्ता पर एसपी सिटी ने शीघ्र ही खुलासे का आश्वासन दिया।

आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ के नेतृत्व में व्यापारी पुलिस अधीक्षक नगर से मिलने पहुंचे, लेकिन वह किसी कारण नहीं मिल सकें। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार से फोन पर वार्ता की और घटना के संबंध में आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायेगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि विगत् 19 अगस्त को नुमाइश कैम्प निवासी मोबाइल व्यापारी विशु बजाज अपने परिवार के साथ जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर मंे पूजा अर्चना करने गये थे। इसी बीच घर खाली देख चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और उनके घर में रखे जेवरात व नगदी चुरा ली। बताया जाता है कि लाखों रूपये की इस चोरी की वारदात की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। उन्होंने बताया कि विशु बजाज की बैनर्जी मार्केट में मोबाइल की दुकान है। आज इसी घटना के खुलासे को लेकर व्यापारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मिलने पहुंचे थे, लेकिन वह किसी कारणवश नहीं मिल पाये, लेकिन मोबाइल पर उन्हें संतोष जनक उत्तर मिला है। इस दौरान मुख्य रूप से अर्नेश शर्मा, अमित गुप्ता, रवि जुनेजा, सुभाष मिगलानी, नरेश कुमार, अमित, मुकेश मदान आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here