अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में बारिश न होने पर सरकार से प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है, साथ ही सभी सरकारी वसूली पर भी रोक लगाने की मांग की है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या जनपद सहित पूरे प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है जिससे किसानों की धान की फसल सूख रही हैं, हैंडपंप पानी नहीं दे रहे है।उन्होंने कहा कि इसबार बारिश न होने से 30 फीसदी से ज्यादा धान की रोपाई नहीं हो पायी है। वहीं जिले के अधिकांश सरकारी नलकूप खराब पड़े है जिनमें किसी का मोटर खराब है तो कहीं विद्युत ट्रांसफार्मर जले हुए है। उन्होंने जले हुए बिजली के ट्रांसफार्मरों बदलकर नया लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था भी खराब है जिससे किसानों अपनी फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहे है। किसानों की बची खुची फसलों को सांड़ चट कर जा रहे है जिसपर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी 25 अगस्त को किसानों की समस्याओं को लेकर गांधी पार्क में वह एक दिवसीय धरना देंगे तथा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया जायेगा।
Also read